Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka News Star)
छतरपुर, Oct 16, 2024
फर्जी कॉल करके डायल 100 पुलिस को गुमराह करने
वाले चार आरोपी गिरफ्तार
Chhattarpur News: सिविल लाइन थाना पुलिस ने फर्जी डायल 100 इवेंट के जरिए पुलिस को गुमराह करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक महिला से जुड़े फर्जी अपराध की सूचना दी और बनावटी
ऑडियो के माध्यम से पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया।
छतरपुर: सिविल लाइन थाना पुलिस ने फर्जी डायल 100 इवेंट के जरिए पुलिस को गुमराह करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक महिला से जुड़े फर्जी अपराध की सूचना दी और बनावटी ऑडियो के माध्यम से पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया।
13 अक्टूबर की रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक डायल 100 इवेंट प्राप्त हुआ, जिसमें महिला संबंधी अपराध की झूठी शिकायत दर्ज कराई गई थी। कॉलर ने नाटकीय रूप से रेलवे स्टेशन से एक लडक़ी को जबरदस्ती ले जाने की बात कही और एक बनावटी ऑडियो क्लिप भी भेजी, जिसमें एक लडक़ी और दो कथित आरोपियों की आवाज सुनाई दे रही थी। थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, संबंधित स्थानों पर पहुंचकर घटना की जांच की और साक्ष्य जुटाए। एकत्रित जानकारी के अनुसार सामने आया कि राजेंद्र अहिरवार ने महिला संबंधी झूठी शिकायत के प्रयोजन से अपने साथियों के साथ मिलकर कॉल करके डायल हंड्रेड इवेंट लिया था,साथ मिलकर ऑडियो बनाया और पुलिस को भेजा गया,साथ ही पुलिस को भ्रमित कर परेशान किया गया।
उक्त पांचो आरोपियों राजेंद्र अहिरवार पिता जयराम अहिरवार बच्चा जेल के पास छतरपुर निवासी,रवि अहिरवार पिता जयराम अहिरवार बच्चा जेल के पास छतरपुर निवासी,इंद्रजीत अहिरवार पिता द्वारका अहिरवार ग्राम उमरा थाना चंदला हाल ग्राम मौराहा थाना सिविल लाइन निवासी,राममिलन अहिरवार पिता लखन अहिरवार ग्राम मौराहा थाना सिविल लाइन निवासी,देशराज पटेल के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की गई शेष आरोपी देशराज पटेल की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, आरक्षक राजकिशोर साहू, डायल 100 पायलट फहीम, पुलिस कंट्रोल रूम छतरपुर की भूमिका रही।
Chhattarpur News, Breaking News, local news Panna, cricket news, latest news, viral news, sports , fraud call, crime news, aapka news star, mp live