Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर, Oct 30, 2024
Chhattarpur MP News: नौगांव व गढ़ीमलहरा में अवैध पटाखा भंडारण पर छापेमारी, एक लाख रुपए से ज्यादा की आतिशबाजी जब्त
अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ नौगांव व गढ़ीमलहरा में कार्रवाई की गई है। नौगांव में तीन स्थान और गढ़ीमलहरा में एक स्थान पर छापेमारी कर आतिशबाजी जब्त की गई है।
छतरपुर. अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ नौगांव व गढ़ीमलहरा में कार्रवाई की गई है। नौगांव में तीन स्थान और गढ़ीमलहरा में एक स्थान पर छापेमारी कर आतिशबाजी जब्त की गई है। यह कार्यवाही शासन द्वारा जारी निर्देशों के अंतर्गत की गई, जिनके अनुसार भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों और रिहायशी इलाकों में पटाखों का उत्पादन, विक्रय, और भंडारण प्रतिबंधित है।
थाना नौगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से आतिशबाजी सामग्री का भंडारण किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में साहू मोहल्ला, परम कॉलोनी और न्यू कॉलोनी में छापेमारी की। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने विभिन्न प्रकार के पटाखों को जब्त किया, जिनकी कीमत लगभग 65000 आंकी गई है।
आरोपियों राजेश अग्रवाल 46 वर्ष निवासी परम कॉलोनी, नौगांव, शिवम साहू 25 वर्ष निवासी नौगांव, सुमित अरजरिया 25 वर्ष निवासी ग्राम झींझन, हाल निवासी नौगांव के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस पंजीबद्ध किया गया है। शासन ने दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि दुकानों के निर्माण में अग्निशमन यंत्र और अन्य सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्रवाई में प्रशासन की संयुक्त टीम में एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम और तहसीलदाररंजना यादव के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मी एजे खान, शिवदयाल, देवीदास, मनीष त्रिपाठी, गोविन्दास और अन्य पुलिसकर्मियों ने मुख्य भूमिका निभाई।
गढ़ीमलहरा पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए कस्बा सोमवारी बाजार में भारी मात्रा में आतिशबाजी सामग्री जब्त की है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा सोमवारी बाजार के पास आतिशबाजी सामग्री का अवैध भंडारण किया गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विभिन्न प्रकार के पटाखों सहित करीब 30000 मूल्य की आतिशबाजी सामग्री को जब्त किया। अवैध भंडारण के आरोपी विनोद कुमार गुप्ता पिता मातादीन गुप्ता, निवासी वार्ड क्रमांक 4, कस्बा गढ़ीमलहरा के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गढ़ीमलहरा निरीक्षक सुरभि शर्मा, उप निरीक्षक आरपी अहिरवार, प्रधान आरक्षक जनक सिंह, प्रदीप तिवारी तथा आरक्षक दशरथ एवं शनि प्रताप ने भूमिका निभाई।
Chhattarpur MP News, hospital news, local update, viral news, sports news, cricket score, crime news, aapka news star, DIWALI NEWS, latest news, viral video, viral news, db news, jaagran news, ans media,