Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर, Oct 24, 2024
Chhattarpur MP news: पूर्व सरपंच की गोली मारकर
हत्या, इलाके में फैली सनसनी
Former Sarpanch Murder: गांव के तालाब में मछली डालने को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी। संभवतः इसी विवाद को लेकर बदमाश ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या की है। इधर घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Former Sarpanch Murder : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बदमाश ने दो गोलियां दागकर पूर्व सरपंच की हत्या की है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल घटना छतरपुर जिले के जुझारनगर नगर थाना अंतर्गत ग्राम बनियानी की है, जहां पूर्व सरपंच बृजगोपाल राजपूत उम्र 45 की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश ने दो गोली चलाई, गोली लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया
मृतक का भाई रामबरन राजपूत ने बताया कि गांव के तालाब में मछली डालने को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी। संभवतः इसी विवाद को लेकर बदमाश ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या की है। इधर घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, अबतक आरोपी पकड़ा गया या फरार है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Former Sarpanch Murder,Chhattarpur MP news, hospital news, local update, viral news, sports news, cricket score, crime news, aapka news star, aaj tak