Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
सीहोर, Oct 25, 2024
Budhni MP News: दिग्विजय की नसीहत पर कार्तिकेय का पलटवार, जानिए अब क्या कहा
Budhni By-Election: मध्यप्रदेश में पूर्व सीएम दिग्विजय और कृषि मंत्री शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय चौहान के बीच जमकर जुबानी सियासत चल रही है।
Budhni By-Election: मध्यप्रदेश की बुधनी सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान के बयान हलचल मच गई है। उन्हें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सलाह दी थी कि शिवराज के बेटे कार्तिकेय को अपना पोता बताया और कहा कि उन्हें अपने पिता से सीखना चाहिए। इसपर पलटवार करते हुए कार्तिकेय ने कहा कि चाचाजी अगर मुझे फॉलो करते हैं, मेरी स्पीच सुनते है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
कार्तिकेय चौहान ने दिग्विजय सिंह पलटवार करते हुए कहा कि एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का सम्मान करता हूं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। कांग्रेस के महासचिव भी रहे हैं। सचमुच मेरे लिए तो ये बड़ा प्रसन्नता का विषय है कि आदरणीय चाचा साहब मुझे और मेरे बयानों को इतनी नजदीकी से देखते हैं। इसके लिए उनका आभार और दूसरी तरह जहां उनके बयान का सवाल है। जहां कांग्रेस के बयान के नेताओं के बयानों का सवाल है। वह सब डरने-डराने की बातें करते हैं।
Budhni MP News,Budhni By-Election, digvijaysingh and kartikey chauhan, budni election, politics news, CM shivraj singh chauhan, aapka news star