Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
पन्ना, Oct 27, 2024Panna MP News: गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
गैस एजेंसी दिवलवाने के नाम पर व्यक्ति से 44 लाख 51 हजार की ठगी का मामला, पुलिस ने जबलपुर से पकड़ा, ध्यान से पढ़ लें पूरी खबर और आप भी रहें अलर्ट
Gas Agency: मध्य प्रदेश के पन्ना में पुलिस ने एक बड़े ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। यहां देवेंद्रनगर के ककरहटी गांव में रहने वाले पुरुषोत्तम सोनी ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनके साथ 44 लाख 51 हज़ार रूपए की ठगी हुई है। यह ठगी उनसे गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर हुई थी। पुलिस ने इस मामले से जुड़े 2 लोगों को जबलपुर के सिहोरा से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि ठगी आखिर हुई कैसे और कैसे पुलिस ने इन ठगों का भंडाफोड़ कर इन्हे सलाखों के पीछे भेजा? ध्यान से पढ़ लें पूरी खबर और रहें अलर्ट…
दरअसल, पुरुषोत्तम सोनी को पिछले साल गांव के एक व्यक्ति ने आश्वासन दिया था कि वह उन्हें गैस एजेंसी दिलवा देगा। इसके लिए ठग और उसके अन्य साथियों ने मिलकर पुरुषोत्तम से अलग-अलग बैंक खातों में 23 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। इतना ही नहीं, ठगों ने उससे नगद 21 लाख 51 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। पैसे देने के महीनों बीत जाने के बाद भी जब गैस एजेंसी नहीं खुली तब, पुरुषोत्तम को शक हुआ। उन्होंने उनसे पैसे वापस देने को कहा लेकिन, उन्होंने उसकी बात नहीं मानी। तब पुरुषोत्तम ने देवेंद्रनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।
पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की। पुलिस ने 2 संदिग्ध व्यक्ति प्रभांशु तिवारी और हिमांशु तिवारी को जबलपुर के सिहोरा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस की सख्ती के बाद दोनों संदिग्धों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके अलावा पुलिस को इन दोनों आरोपियों के पास से 6 लाख की डिजायर कार, 15 हजार के 3 मोबाइल जब्त किए हैं। हालांकि, अभी भी पुलिस की गिरफ्त से 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
Panna MP News, देवेन्द्रनगर पन्ना, aapka news star, local news, crime news, sports news, cricket news, daily news, public news, latest news, panna loc