'

Panna news : सेवानिवृत्ति जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सोसायटी के कर्मचारी दिनेश पाराशर का दुखद निधन

  Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka News Star)

पन्ना , Sep 19, 2024

journalist : Rambihari GoSwami Panna


सेवानिवृत्ति जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सोसायटी के कर्मचारी दिनेश पाराशर का दुखद निधन


पन्ना : शहर के जाने-माने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सोसाइटी में  पदस्थ रहे सेवा  सेवानिवृत्ति कर्मचारी दिनेश पाराशर दाऊ का आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को नागपुर में उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया है । पाराशर लगभग 63 वर्ष के थे विगत 6 माह से वह कैंसर के मरीज थे।

 जिनका उपचार नागपुर में चल रहा था। दाऊ पाराशर के नाम से पन्ना शहर में प्रख्यात थे। वह क्षेत्रीय फिल्म व क्षेत्रीय फिल्मों को बनाने तथा फिल्मी जगत से जुड़े लोगों का हमेशा उत्साह वर्धन करते थे। 

सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम फेसबुक मैं हमेशा सक्रिय रहते थे। क्योंकि पन्ना जिले के प्रतिष्ठित लोगों में जाने जाते थे। पाराशर पंचायत विभाग में पदस्थ पीसीओ श्री राजेश पाराशर के बड़े भ्राता थे एवं पन्ना नगर पालिका की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेह लता पाराशर की ज्येष्ठ थे।

पाराशर विकास पाराशर एवं आकाश पाराशर के पिताजी थे। अभिषेक पाराशर,दीपाली परासर के ताऊ थे। पाराशर पन्ना शहर के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मुरारीलाल थापक के ज्येष्ठ साले थे। पाराशर के दुखद निधन की सूचना जैसे ही  शहर में प्राप्त हुई पूरे नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई।  पाराशर का कल दिनांक 20 सितंबर को रानी बाग स्थित मुक्तिधाम में सुबह लगभग 10:00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।

breakingnews, bhopal news , local update, letest news, aaj tak news, bhaskar news, bansal news, mp live news, mp24 news, mp report panna news, aapka star, 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने