'

Panna Breaking : अश्लील मैसेज भेजने वाले प्रोफेसर के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र संगठन ने किया चक्काजाम

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka News Star)

पन्ना , Sep 26, 2024

अश्लील मैसेज भेजने वाले प्रोफेसर के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र संगठन ने किया चक्काजाम

दूसरे दिन कॉलेज के बाहर किया विरोध प्रदर्शन पन्ना. छात्राओं से अभद्र कमेंट और अश्लील मैसेज भेजने के आरोपों से घिरे पीएमश्री छत्रसाल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. विनय श्रीवास्तव के खिलाफ कॉलेज की छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है। दूसरे दिन मंगलवार को प्राध्यापक को हटाने छात्राओं ने कॉलेज के बाहर सड़क पर बैठकर धरना !
पन्ना. छात्राओं से अभद्र कमेंट और अश्लील मैसेज भेजने के आरोपों से घिरे पीएमश्री छत्रसाल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. विनय श्रीवास्तव के खिलाफ कॉलेज की छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है। दूसरे दिन मंगलवार को प्राध्यापक को हटाने छात्राओं ने कॉलेज के बाहर सड़क पर बैठकर धरना दिया। इस प्रदर्शन से सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। छात्राओं के आंदोलन की जानकारी लगते ही तहसीलदार अखिलेश प्रजापति और कोतवाली थाना टीआइ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाइश देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर आधे घंटे बाद छात्राओं ने धरना समाप्त किया।
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा, कला संकाय के एसओडी विनय श्रीवास्तव आए दिन छात्राओं को अश्लील मैसेज, अश्लील वीडियो और गलत कमेंट््स करते हैं। अपने चैनल को सब्सक्राइब करने और किताब खरीदने के लिए मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। इससे छात्राएं पढ़ नहीं पा रही हैं। प्राचार्य से शिकायत कई बार कर उन पर कार्यवाही की मांग की, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे प्राध्यापक के हौसले बुलंद हैं। छात्र आंदोलन की अगुवाई कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि 8 दिन में प्राध्यापक को विभाग से हटाया नहीं गया तो कॉलेज के छात्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
उधर कॉलेज की छात्राओं के साथ प्रोफेसर की गलत हरकत और मानसिक प्रताडऩा के विरोध में मंगलवार को एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष साजिद $खान के नेतृत्व में छात्रों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मामले की जांच कराते हुए आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। उपाध्यक्ष ने कहा, प्रोफेसर द्वारा छात्राओं को अश्लील मैसेज और गंदी सोच रखकर उनको गलत फोटो वीडियो भेज कर उनको अपने जाल में फंसाने का काम किया जा रहा है।
अगर उन्हें रोका नहीं गया तो निश्चित ही वह किसी छात्र के साथ कोई गलत कदम उठा सकते हैं। एनएसयूआइ ने प्रोफेसर को कॉलेज से हटाने की मांग भी की। ज्ञापन सौंपने वालों में साजिद खान, राकेश गर्ग, प्रेम कुमार पांडे, रवि यादव, सफी मोहम्मद, लोकेंद्र यादव, विकास तिवारी, अजीम अहमद, गोलू, पीयूष शिवहरे आदि मौजूद रहे।
कोतवाली थाना अंतर्गत सांसद के कार्यालय के पास तेज रफ्तार कार चालक ने कोङ्क्षचग जा रहे सायकल सवार छात्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्र घायल हो गया। अभि पिता सुशील विश्वकर्मा (करीब 11 वर्ष) निवासी पावर हाउस सायकल से कोङ्क्षचग जा रहा था। बादशाह साईं चौराहा के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
breakingnews,panna news , local update, letest news, aaj tak news, bhaskar news, Panna breaking, mp live news, mp24 news, mp report news, aapka star, Panna Breaking



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने