'

Chhattarpur breaking news :सडक़ किनारे खड़े टैक्टर की ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत | Speeding car collides with tractor trolley parked on the roadside, three killed

  Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka News Star)

छतरपुर, Sep 28, 2024

सडक़ किनारे खड़े टैक्टर की ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत

Speeding car collides with tractor trolley parked on the roadside, three killed

शनिवार की शाम को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में झांसी खजुराहो फोरलेन पर ग्राम कदारी के पास एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। बताया गया है कि घटना के वक्त बारिश हो रही थी, जिस कारण से कुछ लोग इसी ट्रॉली के नीचे बैठे हुए थे। दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि 2 बच्चों सहित कुल 5 लोग घायल हुए हैं।

छतरपुर. शनिवार की शाम को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में झांसी खजुराहो फोरलेन पर ग्राम कदारी के पास एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। बताया गया है कि घटना के वक्त बारिश हो रही थी, जिस कारण से कुछ लोग इसी ट्रॉली के नीचे बैठे हुए थे। दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि 2 बच्चों सहित कुल 5 लोग घायल हुए हैं।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम कुटिया निवासी 18 वर्षीय अखिलेश पुत्र अच्छेलाल यादव उम्र 18 साल अपने ट्रैक्टर की ट्रॉली में भूसा भरकर छतरपुर शहर के नौगांव रोड पर आया था। ट्रॉली खाली करने के बाद वह अपने साथी नरेन्द्र पुत्र सुकन यादव उम्र 18 वर्ष और राहुल पुत्र जयपाल यादव उम्र 18 वर्ष के साथ अपने गांव वापस जा रहा था। फोरलेन पर ग्राम कदारी के पास अचानक बारिश होने लगी, जिस कारण से अखिलेश ने ट्रैक्टर को सडक़ किनारे खड़ा कर दिया और अपने साथियों के साथ बारिश से बचने के लिए ट्रॉली के नीचे बैठ गया। वहीं बाइक से ग्राम दिदौनिया जा रहे धर्मेन्द्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह उम्र 40 वर्ष, शैलेन्द्र सिंह उर्फ नातीराजा पुत्र बहादुर सिंह उम्र 30 वर्ष और केशु राजा पुत्र नातीराजा उम्र 4 वर्ष ने ट्रॉली के नीचे लोगों को बैठा देखा तो वे भी बारिश से बचने के लिए बाइक रोककर ट्रॉली के नीचे बैठ गए।


इसी बीच छतरपुर से खजुराहो की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार के चालक का संतुलन बिगड़ा और वह सडक़ किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए सीधे ट्रॉली में जा घुसी। कार में घटना के वक्त छतरपुर के नरसिंहगढ़पुरवा निवासी 45 वर्षीय शक्ति सिंह सोलंकी, उनकी पत्नी डॉली राजा और 10 वर्षीय पुत्र धनंजय सिंह सवार थे। दुर्घटना में कार चालक शक्ति सिंह के अलावा बारिश से बचने के लिए ट्रॉली के नीचे बैठे दिदौनिया निवासी धर्मेन्द्र सिंह और शैलेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सफारी कार में सवार 10 वर्षीय धनंजय सिंह, ट्रॉली के नीचे बैठे 4 वर्षीय केशु राजा, अखिलेश यादव, नरेन्द्र यादव और राहुल यादव घायल हो गए। मृतक शैलेन्द्र सिंह की पत्नी डॉली राजा इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गई हैं। घटना के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल लेकर आई। जिला अस्पताल में तीनों लोगों को मृत घोषित करते हुए घायलों का इलाज शुरु किया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल 4 वर्षीय केशु राजा को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया गया है।


breakingnews,panna news , local update, letest news, aaj tak news, bhaskar news, Panna breaking, mp live news, mp24 news, mp report news, aapka star, 

chhattarpur breaking,

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने